खटमल और मच्छर
एक रात एक राजा अपने बिस्तर पर सो रहा था उसकी सेज में एक खटमल ने अपना घर बना लिया था रोज रात जब राजा अपने सपनो में खो जाता तो खटमल अपनी छिपने की जगह से बाहर निकल आता ओर राजा का खून चूसता। राजा का खून उसे बहुत ही स्वादिष्ट लगता था कुछ ही दिनों में वह खूब मोटा हो गया।
एक दिन जब राजा के कमरे की खिड़की खुली हुई थी तभी एक मच्छर कमरे में घुस आया। जब खटमल ने उसके भिनभिनाने की आवाज सुनी तो घुसपैठिए को देखने के लिए वह अपनी छिपने की जगह से बाहर निकल आया मच्छर पर नजर पड़ते ही वह उस पर गुस्सा होते हुए बोला तुम कौन हो और यहां बिना अनुमति के कैसे घुस आए क्या तुम्हे नहीं पता कि यह राजा का कमरा है और कोई भी यहां बिना अनुमति के प्रवेश नहीं कर सकता।
मुझे कही जाने के लिए अनुमति की आवश्यकता नहीं है अगर मैं कही जाने के लिए अनुमति का इंतजार करूं तो कही पर भी घुस नहीं पाऊंगा। अब तुम्हारे पहले सवाल का जवाब हे कि मुझे मच्छर कहते है और में कमरे की खुली हुई खिड़की से यहां घुसा हु अगर राजा मुझे कभी देखता तो यही गाना गाता मेरे सामने वाली खिड़की में एक बड़ा सा मच्छर रहता था अंदर नहीं आता है वो कुछ उखड़ा उखड़ा रहता है।
मसखरी मत करो खटमल बोला। ठीक है मसखरी नहीं करूंगा अब मैं आराम करूंगा। वो भी राजा के बिस्तर पर टांगे फैला के मच्छर मजे लेते हुए बोला। नहीं तुम यहां आराम नहीं कर सकते यह मेरा निवास है और में तुम्हे यहां नहीं रहने दूंगा खटमल बोला। रहने कैसे नहीं दोगे। मच्छर बोला खुद तो राजा का खून चूस चूस कर बढ़िया सेहत बना ली हे मैं गरीबों का खून चूसकर पहलवान बनकर रह गया हूं।
कभी आइने में शक्ल देखी है चला हे राजा का खून चूसने खुद भी मरेगा मुझे भी मरवाएगा खटमल बोला। क्या मतलब है तुम्हारा मच्छर ने कहा राजा का खून चूसने के लिए क्या किसी से पूछना पड़ता है। लो कर लो बात बड़े भाई राजा का खून चूसने के लिए बड़ी सावधानी से काम लेना पड़ता है उसे डंक तभी चुभाते है जब वह गहरी नींद में सो रहा होता है डंक भी पैर के तलवे में चुभोया जाता है ताकि उसे इस बात का बिल्कुल आभास न हो। इस तरह से डंक चुभाकर धीरे धीरे खून पिया जाता है अगर इस बीच उसने करवट ली तो वहां से तुरंत हट जाना होता है फिर उसके गहरी नींद में सोने की इंतजार करो खटमल ने बताया।
वाह तुमने तो मुझे खून चूसने का तरीका भी बता दिया देखो ऐसा ही आपस में झगड़ते रहने का कोई फायदा नहीं है मुझे बंधकर तो यहां रहना नहीं है मुझे आज रात के लिए यहां रुक जाने दो मैं एक बार राजा का खून जी भी भरकर पीना चाहता हूं मैं वादा करता हु कि इसके बाद खुद यहां से चला जाऊंगा इस तरह मुझे भी खून पीने को मिल जाएगा। ओर तुम्हारा भी किसी तरह का नुकसान नहीं होगा। बोलो तैयार हो मच्छर ने खटमल के सामने प्रस्ताव रखा। खटमल ने एक बार सोचा उसे मच्छर को पेशकश मान लेने में कोई बुराई नहीं लगी। वह मच्छर से बोला ठीक है लेकिन मैने जैसे बताया है वैसे ही खून चूसना वरना हम दोनों मुसीबत में पड़ जाएंगे। अब दोनों ही छिपकर राजा के वहां आने का इंतजार करने लगे। निश्चित समय पर राजा वहां आया और बिस्तर पर लेट गया। मच्छर राजा का खून चूसने के लिए इतना व्याकुल हो रहा था कि वह राजा के गहरी नींद में सोने का इंतजार नहीं कर पाया। जल्दी ही वह अपने स्थान से निकल आया और राजा के हाथ में डंक चुभो दिया। राजा चोक कर उठ बैठा और चिल्लाया सेवकों मेरे बिस्तर में कोई कीड़ा है उसे ढूंढकर मार डालो सेवक भागते हुए वहां आए और उन्होंने खटमल को ढूंढकर मार डाला। दुष्ट मच्छर जान बचाकर भाग गया। इस प्रकार खटमल को मच्छर पर विश्वास करने के कारण अपनी जान गवानी पड़ी।
शिक्षा= अजनबियों पर कभी भरोसा मत करो।
Comments
Post a Comment